--समस्त गांवों में तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा : सुरेश खन्ना
--बैठक में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया प्रतिभाग
- शाहजहाँपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा के सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ एक बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामों में विकास योजनाओं के सम्बंध में चर्चा की गई। जिसमें गौ आश्रय स्थल हेतु भूसा एवं चारे की व्यवस्था, अपूर्ण पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण कराना व मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा तथा पंचायत स्तर पर साफ-सफाई व्यवस्था पर मंथन किया गया।
केबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यशाला का शुभांरभ करते हुये कहा कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर भी विकास की एक योजना बना ली जाये। सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद व अतिंम स्तर तक ले जाने में अपनी प्रमुख भमिका निभाए। उन्होंने कहा गाव में भूमि अतिक्रमण की शिकायतो पर तुरंत संज्ञान ले तथा तालाबो को कब्जा मुक्त कराने में वीडियो फौरन कार्रवाई करे। किसी भी प्रकार की समस्या के लिये वह मुझसे सीधा संपर्क करें। बैठक में मुख्य केबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, ददरौल विधायक मानमेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख राजाराम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बब्बू सिंह, नवनीत सिंह व समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।