- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मो. किला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (नगर क्षेत्र) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षक, वार्डेन की उपस्थिति समेत कई बिंदुओं पर गहन जांच की। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षकाओं से कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली मौके पर प्रभारी वार्डेन अनुरंजना, फुल टाईम अध्यापिका सुचिता सिंह, वार्डेन अर्चना विश्नोइ मौजूद पाये गये।
जिलाधिकारी ने बच्चो के क्लास रूम, सहित आवसित बच्चो के रहने हेतु बनाए गये सभी कमरो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कमरो मे साफ-सफाई की व्यवस्था , पेय जल व प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन को चेक किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं के रहने हेतु कमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि कमरो मे सामान अव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ है। जिस हेतु जिलाधिकारी ने समान को व्यवस्थित ढंग से रखे जाने के निर्देश दिये साथ ही बच्चो के लिये कमरो में रखे गये कूलर को प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय मे रसोई का निरीक्षण किया व प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन के वारे मे जानकारी ली। मौजूद वार्डन द्वारा जो खाना जिलाधिकारी के समक्ष लाया गया वह रोस्टर के दिनों के हिसाब से अलग था, खाने के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आज खाने में बच्चों को मूंग की दाल, आलू की सब्जी, रोटी, चावल दिये गये थे। बनाये गये खाने में चावल अत्यन्त ही घटिया किस्म के पाये गये। डीएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों के खाने में अच्छी किस्म की खाद्य सामग्री का प्रयोग करने हेतु अपने स्तर से संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करें साथ ही जिलाधिकारी ने नाराजागी जाहिर करते हुये कहा कि बच्चो को प्रतिदिन रोस्टर के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन ही दिया जाये भोजन मे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमय नही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में कूड़ा का ढेर पाया गया, छात्राओं के प्रयोग हेतु शौचालयों में काफी गन्दगी पायीं गई। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में कार्यरत सफाई कर्मचारी सीमा देवी के द्वारा सफाई व्यवस्था का कार्य सन्तोष जनक नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी वार्डेन को निर्देशित किया कि वह उपरोक्त कर्मचारी से सफाई व्यवस्था का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से करायें साथ ही उन्होने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की फर्स को छत्रिग्रस्त पाया गया जिसको सही कराने हेतु मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को निर्देशित किया गया। विद्यालय के सम्पूर्ण परिसर में सी.सी.टी.वी. के कैमरो को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाये जिससे की छात्राओं की सुरक्षा सम्पूर्ण तरीके से की जा सके। छात्राओं के प्रयोगयार्थ हेतु कमरों में वार्डेन द्वारा गत वर्ष 03 कूलरो को क्रय किये जाने हेतु बताया गया परन्तु निरीक्षण के दौरान 02 कूलर ही पाये गये, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह स्वयं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय को औचक निरीक्षण करते रहें, जिससे की विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन किया जा सके।