--वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ग्राम प्रधानों व सचिवों को दी सख्त हिदायत
--बिना भेदभाव सभी प्रधान करे विकास कार्य
- शाहजहाँपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा में विकास सम्बंधी योजनाओं को लेकर हुई बैठक में कैविनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गांवों में विकास योजनाओं में कोई रुकावट नही आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान मूंछो पर तेवर देकर अंगौछा डालकर घूमने से काम नही चलता है। प्रधान का काम जनता की सेवा करना है जो जनता की सेवा करता है उसे पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाता है अगर आप लोग सही काम करेंगे तो जनता याद करेगी। सही काम मे परेशानी कम आती है। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गांव में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में देरी नही होनी चाहिए। गांवों में अबैध कब्जे व तालाबों पर से कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाए। जिससे तालाबो को फिर से जीवित किया जाए। उन्होंने कहा सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है इसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे अभी उनपर उम्र हावी नही हुई है वह उम्र पर हावी है।