- शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहार ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया की प्रशासन द्वारा तैयारियों दृष्टिगत बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग, जल निगम, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग लटके हुए तारों को चेक कर ले और उसको ठीक करवाएं ईदगाह, मस्जिदों के पास खम्भो में लटके हुए तारों को चेक कर व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करें, उन्होंने कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों पर भी इस बावत ध्यान देने को कहा व ढीले व लटके हुए तारों को ठीक करें।
जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी या दुर्घटना घटित न हो। नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को विशेष निर्देष देते हुए कहा कि मस्जिदों के पास जहां जहां कूड़ा पढ़ा हूंआ हो उसको हटा कर साफ-सफाई कर चुना छिड़काव हो, मोहल्ला बंग्स, यूनुस खेल में पाइप लाइन व सीवर लाइन खुली हुई है उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। मुख्य पांच जगहों पर ईद की नमाज होना है। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क, मार्गों के गड्ढे तत्काल भर दिए जाएं। जल निगम को निर्देशित किया गया कि खुले हुए पाइपों को जल्द से जल्द मरम्मत करवाया जाए व अनावश्यक जल वहाव न हो।अग्निशमन विभाग को अपनी सभी व्यवस्था व तैयारी पूर्ण करने को निर्देशित किया। नगर निगम को निर्देशित किया कि सभी नगरीय क्षेत्र एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई का कार्य एवं चूना डालना वह पानी की व्यवस्था करने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी निवासियों से अपील की है कि सभी धर्म समुदाय के लोग सौहार्द एवं शांतिपूर्ण रूप से आगामी त्योहार मनाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी व नगर निगम, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम, अग्नि शमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।