- शाहजहांपुर। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वाल सेवा योजना/जिला बाल संरक्षण समिति/बाल विवाह टास्क फोर्स/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स/मिशन शक्ति 4.0 की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर कोविड से अपने माता या पिता खो चुके कक्षा नौ से इण्टर तक के 09 विद्यार्थियों को उनकी बेहतर शिक्षा हेतु जिलाधिकारी ने लैपटाप वितरण किये। इस दौरान बाल सेवा योजना सामान्य के 231 तथा बाल सेवा कोविड के 10 लाभार्थियों को जिला जिला प्रोवेशन अधिकारी के माध्यम से आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर जिला टास्क फोर्स के समक्ष रखा गया तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत बाल संरक्षण सेवाओं की वार्षिक कार्य योजना पी.पी.टी. के माध्यम से रखी गयी।
उन्होंने बताया बाल सेवा योजना कोविड के अन्तर्गत स्वीकृत लाभार्थियों को रूपये 4000/- प्रति माह देने की व्यवस्था है। बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत रूपये 2500/- प्रति माह देने की व्यवस्था है। अक्षय तृतीया 03 मई, 2022 पर होने वाले सम्भावित बाल विवाहों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बाल विवाह में संलिप्त वर वधु, काजी, पुरोहित, परिवारजन आदि के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसकी सूचना हेल्पलाइन संख्या 1098, 112, 181 आदि पर दी जा सकती है। जिससे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोका जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस.बी. सिंह, अमितेष अमित, राम औतार त्रिपाठी, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, युगल किशोर मंगुड़ी प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहयोग मो. सलमान, मो. हारून कम्प्यूटर आपरेटर डी.सी.पी.यू. तथा नमिता यादव प्रभारी वन स्टाप सेंटर तथा अधिकारी कर्मचारीगण जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, जिला प्रोबेशन कार्यालय उपस्थिति रहे।