- शाहजहाँपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच रमजान के आखिरी जुमे अलविदा की नमाज शुक्रवार को पढ़ी गई। शहर की बड़ी जामा मस्जिद में शहर पेश इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने सभी रोजेदारों को अलविदा की नमाज पढ़वाई। इस दौरान मुल्क की तरक्की की दुआएं की गई।
वही नमाज को लेकर जिले की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मस्जिदों में नमाज के दौरान पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे तथा संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों सहित पीएसी तैनात रही। वही जहां संवेदनशील इलाका माना गया वहां सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजामात किये गए। शहर की जामा मस्जिद में काफी भीड़ रही जिससे वहां सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किए गए थे। पवित्र माह रमजान में पड़ने बाले आखिरी जुमा को अलविदा कहते है। मान्यता है कि रमजान के आखिरी अशरे में की गई इबादत रोजेदारों को जहन्नुम की आग से बचाती है।