--पूर्व विधायक ने अधिकारियों को दिये निर्देश--
- अल्हागंज।कस्बा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही अनियमित विद्युत कटौती पर NSMA ने रोष व्यक्त किया है। समस्या के निराकरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शरदवीर सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया।
बुधवार को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक शरदवीर सिंह को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से पूरे नगर व क्षेत्र में बिजली की कटौती जारी है। बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक असर छात्रों पर पड़ रहा है। वे पड नहीं पा रहे हैं। तथा छोटे बच्चों की नीद न पूरी होने के कारण वे बीमार हो रहे है। भीषण गर्मी में दिन के अलावा रात के समय शाम 8 से 10 व 11 से 1 तथा रात 2 बजे आदि कटौती कर रहे है। जिस कारण बच्चों की नीद पूरी नहीं हो पा रही है। अल्हागंज उप केंद्र पर जो भी लोकल कर्मचारी लगे हुए है वो रात में उप केंद्र से गायब रहते है । और सीयूजी नम्बर बंद रखते है। इसके अलावा ज्यादा तर शराब के नशे में रहते है। जो फोन लग जाने पर सटीक जानकारी तक नहीं देते। बिजली कटौती से जनता परेशान है। और कर्मचारी मौज काट रहे है। तथा भीषण गर्मी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नल व फ्रीजर न होने के कारण मरीजो को पानी की बजह से परेशानियों का सामना करना पड रहा। जिस पर श्री सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप किया और अघोषित बिजली कटौती को रोकने के आदेश दिये। तथा लोकल कर्मचारियों को कलान तथा कलान के कर्मचारियों को अल्हागंज उपकेंद्र पर रखने को आदेश दिया। श्री सिंह ने कहां कि बगैर कारण हो रही अघोषित बिजली कटौती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच अमित वाजपेयी, विजय सिंह,शिवकिशोर प्रजापति, नाजिम अली आदि लोग मौजूद रहे।
दूसरी और अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने कहाँ कि भीषण गर्मी और मच्छरों से जनता बैसे भी परेशान है ऊपर से अघोषित बिजली कटौती बर्दाश्त अब नही की जाऐगी। बिजली व्यवस्था ठीक न हुई तो राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन पर बाध्य होगे.