--खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं ली बच्चो की क्लास
- शाहजहाँपुर/जलालाबाद। आय आधारित योग्यता परीक्षा को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में संकुल शिक्षकों व एआरपी ने अधिकतम बच्चों को पास कराने के उद्देश्य से उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू की है। जिससे परीक्षा से पहले दो-तीन दिन उनको प्रैक्टिस करा कर उस स्तर तक पहुंचाया जाए जिससे वह मेरिट में आ सके। इसलिए ब्लॉक के मुखिया डॉ. सुनील कुमार सिंह ने खुद ही कमान संभाल ली है।
पहले तो ब्लॉक से अधिकतम बच्चो के फार्म भरवाये और अब पूरे ब्लॉक की दस न्याय पंचायतों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जिन्होंने आधारित योग्यता का फार्म भरा है उनको ब्लॉक के चार केंद्रों पर स्क्रीनिंग के लिए बुलाकर 3 से 4 घंटे तक कुशल शिक्षकों द्वारा योग्यता संवर्धन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बच्चे किस तरह से ओएमआर शीट में रोल नंबर से लेकर नाम और प्रश्नों को किस प्रकार हल करें एवं उत्तर के लिए गोले को काला करने की सही विधि को समझाया गया। इस दौरान चारों केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह द्वारा स्वयं निरीक्षण कर बच्चों को आवश्यक टिप्स उनके प्रदान किए गए।इस दौरान डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य है ब्लॉक के कम से कम 80 प्रतिशत बच्चे इस प्रतियोगिता में सफल हो और ब्लॉक का नाम रोशन करें। इस दौरान चारों केंद्रों पर सभी बच्चों की स्क्रीनिंग परीक्षा कराई गई। तत्पश्चात उत्तर पत्रक का मूल्यांकन किया गया। इसके लिए उन्हें मॉडल सैंपल पेपर दिया गया जिसको उन्होंने हल करके ओएमआर सीट पर उत्तर को अंकित किया।यह सब वहाँ पर लगे हुए एआरपी और नोडल शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ उन्होंने बताया कि है प्रक्रिया परीक्षा होने तक लगातार जारी रहेगी। जिससे परीक्षा से पहले बच्चों की योग्यता का संवर्धन हो सके। उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद बालक में लगभग 100 बच्चों की स्क्रीनिंग परीक्षा कराई गई। इस दौरान विश्वनाथ प्रताप सिंह, मदन गोपाल कटियार, नीरज यादव, अमित कुमार, डेगपाल, विनोद कुमार, अवधेश शुक्ला, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।