- शाहजहाँपुर। छात्रवृत्ति ने आने की बजह से छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मंगलवार को सन इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उन्होंने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि बीएड प्रथम वर्ष अध्ययनरत जिसमें जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति न मिलने की वजह से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र छात्राओं ने कहा कि उन्होंने छात्रवृत्ति के फार्म भरे थे लेकिन अभी तक छात्रवृत्ति नही आई है। कई परिवारों ने कर्ज लेकर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा था लेकिन फीस की प्रतिपूर्ति ना होने से कर्ज का बोझ परिवारों पर बढ़ रहा है एवं पढ़ाई करने की लगन से अति दूर भविष्य अंधकार की ओर दिखाई दे रहा है। इस दौरान अतुल, शहजाद, शशांकी, अमृता, स्नेहा, विवेक, स्वाति, ईशा, गुरप्रीत, खुशनाज, इकरा, आकांक्षा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रही।