Type Here to Get Search Results !





 




आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने आथिर्क स्थित से कमजोर कन्या का विवाह संपन्न कराया

  • शाहजहाँपुर। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने आथिर्क स्थित से कमजोर परिबार की कन्या कु. दिव्या गुप्ता पुत्री ओमप्रकाश गुप्ता शाहजहाॅपुर संग संदीप पुत्र चन्द्र प्रकाश गुप्ता ग्राम पो. जयराजपुर तन्दियावान गोपामऊ हरदोई के साथ तय किया। आथिर्क स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह में समस्यायें उत्पन्न हो रही थी। कन्या पक्ष के परीबार ने समिति के सचिव नीरज बाजपेई को अपनी समस्या बताते हुए विवाह में सहयोग करने का आग्रह किया। 

कन्या के परिबार की आथिर्क स्थिति को देखते हुए दिव्यांग कल्याण संस्थान ने कु. दिव्या के विवाह की जिम्मेदारी लेते हुए। 19 अप्रैल दिन मंगलवार को बडी ही धूम धाम के साथ विवाह सम्पन्न कराया। 19 अप्रैल को देर शाम बैंड बाजे के साथ बारात आयी जिसका समिति के सभी लोगो ने स्वागत किया। रात्रि तक कु. दिव्यां की विदाई की गयी। आर्य समाज में धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ और बडे बुजुगोर् ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं ग्रहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। समाजसेवी नीरज बाजपेई द्वारा कन्या दान किया गया। इससे पहले समिति के माध्यम से 108 परिबारों की आथिर्क स्थित से कमजोर  एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। आदर्श विकलांग कन्याण संस्था विकलांगो के हिताथर् कार्य करती है। शुरूआत आथिर्क स्थित से कमजोर एवं विकलांग कन्याओं के विवाह से हुई। अब संस्था जरूरतमंदो की मदद भी करती है। मंगलवार को आर्य समाज शाहजहाॅपुर में धूम-धाम से बारात आयी और विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। जयमाल कायर्क्रम के बाद वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए इस दौरान बडे बुजुगोर् ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C