- अल्हागंज-21 अप्रैल 2022(अमित वाजपेयी).वृहस्पतिवार की सुबह करीब 9 बजे पुलिस टीम द्वारा रामगंगा पुल से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया बरामद गांजा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 दिसम्बर 2021 को यू0पी0एस0टी0एफ0 व थाना अल्हागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उडीसा से लेकर अन्य जनपदो राज्यों में सप्लाई के लिये कैन्टर में ले जाये जा रहे अवैध गांजा सहित दो अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किये गये थे जिनके कब्जे से 8 क्विंटल गांजा , नगदी व आयशर कैन्टर आदि बरामद हुआ था उस समय बरामद गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड 50 लाख रुपये थी उसी कार्यवाही में गिरफ्तार किये गये तस्करों से पूछताछ के दौरान पुलिस के जानकारी में आया था कि कस्बा अल्हागंज के आस पास के क्षेत्र में भी तस्करों द्वारा गांजा सप्लाई किया गया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी आज बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रातः 9 बजे फर्रुखाबाद की तरफ जाने वाले मार्ग रामगंगा पुल के पास से मादक पदार्थ तस्कर आमिर पुत्र हामिद उर्फ पप्पू निवासी नया साहबगंज को 50 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामद गांजे के बारे में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूर्व में गिरफ्तार किये गये मादक पदार्थ तस्करों से उसने अपना सम्बन्ध होना बताया। आमिर से बरामद अवैध गांजा के आधार पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना अल्हागंज पर मु0अ0सं0 174/2022 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहरावत उ0नि0 विजय प्रताप सिंह , ललित कुमार, कास्टेबल वसु आर्य ,दीपक अंकित कुमार ,चालक सतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष प्रदीप सहरावत ने बताया कि पूछताछ में आमिर द्वारा बताया गया कि उसके अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्करों से सम्बन्ध है तथा उनके माध्यम से मादक अवैध गांजा कम कीमत में प्राप्त कर सीमवर्ती जनपदों में खपत करता हैं तथा ऊंची कीमतों में इन जनपदों में बेचकर भारी आर्थिक लाभ प्राप्त करता है यही इसका पेशा है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है उसे जेल भेजा जा रहा है।