--प्रखर समाजवादी स्व. राममूर्ती सिंह वर्मा को प्रथम पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने याद किया
- शाहजहांपुर। प्रखर समाजवादी व समाजवादी पार्टी के संस्थापक, सदस्य राम मनोहर लोहिया के अनुयायी राममूर्ती वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर तमाम वक्ताओं ने श्री वर्मा की राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के संस्मरण सुनाये।
समाजवादी राममूर्ती सिंह वर्मा के गृह ग्राम जलालाबाद अंतर्गत हारगुरैया के निकट दिवियापुर स्थित एक कोल्ड स्टोर के विशाल प्रांगण में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जहां तमाम दिग्गज सपाईयों के साथ श्री वर्मा के समर्थक समेत बिरादरी के अन्य दलों के नेता भी जुटे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा ने राममूर्ती सिंह वर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र और समाज की प्रगति समाजवादी विचारधारा पर चल कर ही संभव हो सकती है। उन्होंने कहा कि राममूर्ती सिंह वर्मा जीवन पर्यंत दबे कुचले शोषित,पीड़ित,वंचित की आवाज बुलंद करते रहे और कमजोर वर्गो के लिए काम किया। उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम माना और अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में ही खपा दिया। आज हम सब उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर संकल्प लेते है कि राष्ट्र सेवा आैर समाज की दौड़ में जो पीछे छूट गये है उनको बराबरी पर लाने के लिए अपना जीवन लगायेंगे। श्रद्धांजलि सभा में राजेश वर्मा, भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा, पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व चेयरमैन इदरीश खां, जलालाबाद चेयरमैन मुनेंद्र गुप्ता, नीरज मिश्रा, पिंटू यादव, ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा, देवेंद्र यादव, सियाराम वर्मा, आईपीएस केपी सिंह, पुरुषोत्तम शरण वर्मा, मंगू मिश्रा, श्याम लाल यादव, विपिन यादव, राकेश वर्मा, विजय विक्रम, जयेंद्र विक्रम, जयेश विक्रम, देवीदीन वर्मा, अनिल वर्मा, गोपाल अग्निहोत्री, फिरोज यादव, मोहसिन अली खां, तौसीब अली, मुनेंद्र यादव आदि ने स्व. राममूर्ती सिंह वर्मा को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।