- अल्हागंज। एक साल की पढ़ाई का फल जब छोटे बच्चों के हाथ में थमाया गया तो हर मासूम चेहरा खिल उठा था। मुदित मन से बच्चों ने न सिर्फ स्कूल में अपितु अपने अपने घरों में बड़ों के साथ अपनी खुशी की साझा किया है। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय अल्हागंज प्रथम में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया।
मंगलवार को प्रा०विद्यालय अल्हागंज प्रथम में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ड्यूटी वोर्ड परीक्षा मे लगे होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में प्रधानाचार्य अरूण कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी व वार्ड सभासद पति अरूण कुमार , प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा के द्वारा विद्यालय के टॉपर छात्र प्रेम बाबू,वैष्णवी, ज्योति,अमर सिंह,बाबू,स्वाती,अंशिका गौतम,युगनी,ऐंजल,आन्या अवस्थी श्रष्टी द्विवेदी,शिवा,निखिल,अंश गुप्ता,रितिक को परीक्षा फल व पुरस्कृत उपहार भेट किया गया ।परीक्षा फल पाकर बच्चों का उत्साह आसमान छू रहा था।हर चेहरे पर मोहक मुस्कान थी । कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढाकर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अरूण कुमार द्विवेदी ने अपने विचारों को प्रकट किया। संचालन अध्यापक शिव नरेश ने किया इस मौके पर शिक्षक व शिक्षकाए सीमा शर्मा व आदि लोग मौजूद रहे।