कल शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मत पत्रों के जरिये होगी वोटिंग
- शाहजहाँपुर। विधानपरिषद् में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हेतु दिनांक 09 अप्रैल को मतदान होना है। कल आठ बजे से शाम चार बजे तक मत पत्रों के जरिए वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए शुक्रवार को आठ बजे से 18 मतदेय स्थलों के लिये पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर प्रांगण से बूथों के लिए रवाना की गयी। इस मौके पर सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, सी.ओ. तथा बी.एस.एफ. के जवानो सहित अन्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया दिनांक 09 अप्रैल को मतदान के पश्चात समस्त मतदेय स्थलों के मतदान दलों की वापसी राजकीय पॉलीटेक्निक जलालाबाद रोड, शाहजहाँपुर में होगी तथा वहीं पर समस्त सील्ड रिकार्ड को बनाये गये स्ट्रांग रूम में अभिरक्षित कराया जायेगा। उन्होने बताया नियत कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 12 अप्रैल को मतगणना के लिये राजकीय पॉलीटेक्निक जलालाबाद रोड, शाहजहाँपुर का चयन किया गया है तथा 09 अप्रैल दिन शनिवार को मतदान प्रस्तावित है व 12 अप्रैल दिन मंगलवार को मतगणना होगी। उन्होने बताया जनपद शाहजहाँपुर में कुल 18 मतदेय स्थल तथा जनपद पीलीभीत में 09 मतदय स्थल बनाए गये है। जनपद शाहजहाँपुर में मतदाताओं की संख्या 2440 तथा जनपद पीलीभीत में मतदाताओं की संख्या 1753 है। उन्होने बताया विधानपरिषद् निर्वाचन हेतु प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारियों की तैनाती के साथ उड़न दस्ता टीम सहित स्थायी नगरानी टीम का भी गठन किया गया है। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्री डॉ सुधीर व समाजवादी पार्टी से श्री अमित कुमार एवं दो निर्दलीय प्रत्याशी श्री विश्व दीपक व श्रीमती नज़मा बेग़म कुल 04 प्रत्याशी हैं।
जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने व शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग देने की अपील की व बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाता को सहायक अपरिहार्य परिस्थितियों में ही पूरी जांच के बाद ही दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिहं, सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी व सी.ओ. सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।