Type Here to Get Search Results !

मजदूरी न मिलने पर पीडित ने दी तहरीर


  •  अल्हागंज। मजदूर के पास पैसा हो तो वह मजदूरी ही क्यों करे मजदूरी के बाद अगर उसको मेहनत का पैसा न मिले तो और भी समस्या। कस्बे के ही एक राजमिस्त्री ने पैसे न मिलने पर पुलिस को तहरीर दी है। 


कस्बें के वार्ड शिवपुरी निवासी मनोज कुमार पुत्र इतवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो वर्ष पूर्व उसने साहूकारा निवासी कीर्तन पुत्र राममूर्ति के मकान में 95 दिन मजदूरी 57000 रूपये कि की थी जिसका पैसा तथा लेंटर पडने पर 18500 तथा 6000 की चौखट लाकर दी थी जिसमें धीरे धीरे बार बार मांगने पर 32500 रूपया ही बापस मिले लगभग 49000 रूपये आज तक नहीं दिया जब भी मांगने पर दो चार दिन मे दे दूगा। इस तरह बहाने बाजी करके बच रहे है। मनोज कुमार का कहना है उसकी पत्नी बच्चे बीमार है। वह दबाई करा रहा और उसको पैसो की जरूरत पर कीर्तन उसकी मजदूरी नहीं दे रहे है। मनोज ने पुलिस से मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है। दूसरी और कीर्तन का कहना है कि पैसे धीरे धीरे दे देगे अभी सीजन न चलने के कारण परेशनी आ गयी है। उधर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के आदेश दे दिये है। अब देखना है कि मजदूर की उसकी मजदूरी मिल रही है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C