Type Here to Get Search Results !

एनसीईआरटी को ठेंगा, मनचाहे प्रकाशक का महंगा कोर्स मंगा रहे निजी स्कूल

--प्रकाशक, बुक सेलर व स्कूल की मिलीभगत से चल रहा खेल
  • शाहजहाँपुर। जनपद में निजी स्कूलों की मनमानी के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा है, यही कारण है कि सरकार के नियमो का उलंघन कर अवैध कमाई के लिए स्कूल प्रबंधको ने अभिभावकों को खुलेआम लूटने का काम शुरू कर दिया है। विभिन्न कक्षाओं के कोर्स पर मनचाहा रेट लिखवाकर अभिभावकों को 10 गुनी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है।

खास बात तो ये है कि वे प्रकाशक भी और बुक सेलर भी अप्रत्यक्ष रूप से स्कूल प्रबंधन का हिस्सा है, यही कारण है कि इन निजी स्कूलों का कोर्स उनकी खास दुकानों पर ही मिलेगा। दैनिक विश्ववार्ता की पड़ताल में शहर के सभी कान्वेंट स्कूलों की करतूत सामने आई है। यहां का कोर्स है सिर्फ इन्ही के स्कूल में उपलब्ध है या इनकी निश्चित दुकानों पर उपलब्ध है। यदि अन्य कोई बुक सेलर किताबें बेचना चाहे तो उसे प्रकाशक द्वारा स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया जाता है। मतलब साफ है कि स्कूल प्रबंधन, बुक सेलर और प्रकाशक द्वारा एनसीईआरटी के नियमों का उलंघन करते हुए कोर्स पर मनचाहा रेट प्रिंट कराकर महंगे दामों में कोर्स बेंचा जा रहा है। अभिभावक संघ लगातार स्कूलों की मनमानी का विरोध कर रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन ने बुक सेलरों की जांच करने तक की हिम्मत नही जुटा पाई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C