--हथौडिया गांव से हट्टी मिल चौराहे तक बनी सड़क दो माह में ही उखड़ गई
--लगभग 50 लाख रुपये की लागत से हुआ सड़क का निर्माण
- शाहजहांपुर। हथौडिया गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क दो माह बाद ही टूटने लगी है। सड़क में अनेक जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। लोक निर्माण विभाग ने दो माह पहले हथौडिया गांव जाने बाली एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया था। सड़क का निर्माण एस. के. इंटरप्राइजेज फर्म द्वारा किया गया है। बता दें कि दो माह के बाद ही सड़क में अनेक जगह बड़े व गहरे गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं। मार्ग से गुजरने वाले लोग लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सालों से गांव जाने बाली सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी थी। आलाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से अनेक बार गुहार लगाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाई, लेकिन कुछ महीने बाद ही सड़क फिर से टूटने लगी। सड़क की माप में भी घोटाला नजर आता है। हथौडिया गांव की सड़क टूटने के चलते नाराज ग्रामीणों ने बताया कि एक किमी सड़क को बनाने की लागत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी घटिया सामग्री से बनी सड़क मिलने से नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मामले की शिकायत करने की बात कही है। साथ ही निर्माण सामग्री की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों कहना है। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई गई लाखों रुपए की लागत से रोड उखड़ गई दो माह में ही एस.के. इंटरप्राइजेज फर्म द्वारा हथौडिया गांव से लेकर हड्डी मिल चौराहे तक बनाई गई रोड में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।
!!भ्रष्टाचार छिपाने के लिए अधिशासी अभियंता ने ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने को एसडीएम को लिखा पत्र!!
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में हुई धांधली का जब लोगों ने विरोध किया एवं शिकायते होने लगी तो ठेकेदार एवं अधिशाषी अभियंता ने विभाग की कमी को छिपाते हुए ओवरलोड वाहनों एवं खनन विभाग पर दोष मढ़ते हुए एसडीएम सदर को 14 मार्च को एक पत्र लिखा कि हथौडिया में अबैध खनन हो रहा है एवं ओवर लोड वाहन निकल रहे है जिससे गांव की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है।
अगर सड़क मानक अनुसार नही बनी है तो उसकी जांच कराकर सम्बंधित निर्माण फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
आर.के पिथौरिया अधिशासी लोक निर्माण विभाग शाहजहाँपुर।
Jitin Prasada