- अल्हागंज। मौसम गर्म होने के साथ धीरे-धीरे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। बिजली कटौती व मच्छरों से लोगों का जीना मुहाल है। नगर पंचायत द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग नहीं कराई जा रही है। जिससे मच्छरों का मजा लोगो के लिए लाइट सजा बनकर रहे गयी है। आपको बता दे अघोषित बिजली कटौती से लोगो की रातों में नींद हराम हो गयी है।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। दिन के समय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। रात में भी बिजली के आने-जाने का सिलसिला रात भर चलता रहता है। प्रदेश सरकार का आदेश होने के बाद भी बिजली विभाग नाम मात्र को आपूर्ति देता है। इससे लोगों में बेहद नाराजगी है। विजय सिंह का कहना है कि बिजली आपूर्ति की स्थिति तो पहले से भी बदतर हो गई है। अब तो आने-जाने का समय ही नहीं है। नाजिम शाह,श्याम सुंदर शुक्ला का कहना है कि मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। मच्छरों के कारण शाम के समय घर के बाहर बैठ पाना मुश्किल हो गया। रात में बिजली न होने पर मच्छरों के कारण नींद हराम हो गई है। दवा छिड़काव के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। संतोष वर्मा का कहना है कि मौसम पूरी तरह से बदल गया है गंदगी व मच्छरों के आतंक से मलेरिया व संक्रामक बीमारी पैर पसारने लगी है। लाइट की खराब स्थिति नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भी है। दिन मे 12 से 5 कटौती फिर शाम को 6 बजे से रात 12 बजे तक आंख मिचौली खेलती रहती है। रौजाना रात के 11 बजे बिजली काट कर लोगो की नींद हराम कर दी जाती है। भावी चैयरमैन व सभासद गणों की लम्बी लाइन है पर विजली की हो गयी चौपट व्यवस्था देखने बाला कोई नहीं इस कारण परेशानियों के अलावा जनता के हिस्से मे कुछ नहीं।