- शाहजहाँपुर। विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हेतु 12 अप्रैल को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। मतगणना पालीटेक्निक कालेज जलालाबाद रोड पर सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने 12 अप्रैल को होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
मतगणना स्थल पर पोलिंग पार्टियों के एवं मतदान अधिकारियों के बैठने हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई, सी.सी.टी.वी., शौचालय व पेयजल व्यवस्था को देखा। उन्होने बचे हुये कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि सभी व्यवस्थाए दुरूस्त कर ली जाए, किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 अप्रैल को होने वली मतगणना हेतु कुल 07 टेबल डाले गये जिन पर वोटो की गणना की जायेगी। मतगणना हेतु 1 मतगणना सूपरवाइजर, 02 सहायक तथा 1 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गये है। पोस्टल वेलेट को 25-25 की संख्या में एकत्र करने के उपरान्त प्रत्येक टेबल पर 200-200 की संख्या में पोस्टल बेलेट गणना हेतु मतदान अधिकारियों को दिये जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न करवायी जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सेवक द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार सहित तमाम अधिकारी मजूद रहे।