Type Here to Get Search Results !





 




गेंहू की खरीद सीधे किसानों के माध्यम से की जाये : डीएम


 शाहजहाँपुर। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद वर्ष 2022-23 की तैयारी की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गेंहू की खरीद सीधे किसानों के माध्यम से की जाये, किसानों को क्रय मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में ही हो। बिचौलियों से किसानो का शोषण न हो व कृषकों के पंजीकरण में सहायता कि लिये पंचायत सेकेट्री को नामित किया जाये। डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि जनपद में 136 गेहूं क्रय केन्द्रो का अनुमोदन किया जा चुका है तथा गेहूं की खरीद सीधे किसानों के माध्यम से की जायेगी। बिचौलियों व आड़तियों को सीधे किसानो की खरीद से हतोसाहित कर किसानों का अपना गेहूँ मण्डी में लाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। उन्होने कहा पूर्व वर्षो के भाति इस वर्ष भी गेहूं बिक्री हेतु किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण कृषक के मोबाइल नं. पर ओ.टी.पी. प्रेषित कर किया जा रहा है।

इस वर्ष भी परिवार के नौमिनी की व्यवस्था की गयी है। जिससे की किसी किसाना की फिंगर प्रिन्ट ठीक नही है तो नौमिनी केन्द्र पर गेहूँ विक्रय हेतु ले जा सकता है। कृषक की भूमि एंव गेहूं के बोये गये रकवे का सत्यापन राजस्व विभाग की की भूलेख सम्बन्धित वेब साइट से लिंकेज देकर ऑनलाइन किया जा रहा है। अब तक गेहूँ खरीद हेतु 1127 किसानो द्वारा गेहूं खरीद हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है। किसानो को क्रय मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में कराया जायेगा, कृषकों को निरन्तर जागरूक किया जाये कि उन्हे जिन बैंक खातो में भुगतान किया जाना है उस खाते को बैंक से मिलकर एल.पी.सी.आई. मे मैप करा लें जिससे कि भुगतान प्राप्त करने में विलम्ब न हो उन्होने बताया कि सम्बन्धित तहसील के गॉव में लघु एवं सीमांत किसान के पंजीकरण एवं उन्हे केन्द्र तक भेजने हेतु सम्बन्धित केन्द्र के राजस्व कर्मी प्रेरित करने का कार्य करें तथा छोटे-छोटे किसानो का एक क्लस्टर बनाएं जिससे 4-5 किसान मिल कर एक ही वाहन में अपना गेहूं मण्डी तक ला सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को पंजीकरण में असुविधा उत्पन्न न हो इसके लिये ग्राम स्तर पर पंचायत सेकेट्री को पंजीकरण कराये जाने में सहयोग हेतु निर्देशित किया जाये तथा क्रय केन्द्रो पर बैठने, छाया एवं पेय जल की व्यवस्था मण्डी परिसर में मण्डी समिति द्वारा तथा मण्डी के बाहर के गेहूं क्रय केन्द्रो पर क्रय संस्था द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि./रा. गिरिजेश कुमार चौधरी, उप निदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C