--पुलिस ने मौके से चार पेटी देशी शराब की बरामद--
--ओबर रेट की लालच में त्यौहार पर गांव की दुकानों में पहुंच रही शराब--
- अल्हागंज। कस्बे की पुलिस ने सोमवार शाम क्षेत्र के एक गांव में छापा मारकर लगभग 4 पेटी देशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है। यह लोग परचून की दुकान में शराब बिक्री कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार शाम क्षेत्र के गांव फतेहपुर में धीर सिंह की किराने की दुकान पर छापा मारा। यहां पुलिस टीम को लगभग चार पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग काफी समय से परचून की दुकान में शराब की बिक्री कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर गांव की परचून दुकान पर वर्षों से देशी व अग्रेजी के साथ साथ वियर की विक्री होती थी। जिसे कुछ लोगो का संरक्षण भी प्राप्त था इसलिए वह पर बिक्री बेखोफ होती थी। लेकिन इस बार होली त्योहार से पहले ही सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर चार पेटी देशी शराब (लगभग 110) पौवे बरामद कर लिये।
ओबर रेट की लालच में त्योहार पर गांव की दुकानों में पहुच रही शराब
सूत्रों की माने तो ठेकों पर चाहे शराब हो या वियर हमेशा ओबर रेट ही बिकती है। मिलावट की तो बात करना आम बात है। इसके बाद ज्यादा माल खपत करने तथा लालच लेने के चक्कर में त्यौहार को देखते हुए गांव के परचून दुकानदार हो या पैसा कमाने के चक्कर में शराबी यह लोग त्यौहार मे पैसे कमाने के चक्कर मे दुकान से ले जाकर गांव मे ओबर रेट पर शराब की बिक्री करते है। त्योहार पर इनके यहां पहले से ही स्टाक कर लिया जाता है। पीने के शौकीन जानते है कि त्यौहार पर ठेके बंद हो जाते है। और इनको शराब मिलने मे परेशानी होगी। इसलिए यहां लोग भी गांव से ही खरीद कर पीकर त्यौहार मे रंग में भंग डालते है। दोनों लालच मे आकर त्यौहार से 15 दिन पहले ही स्टाक कर लेते है।