Type Here to Get Search Results !





 




भीड़ के नियंत्रण हेतु पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : पुलिस महानिदेशक

 

  • शाहजहाँपुर। जनपद में परंपरागत आयोजन ही किये जायें। किसी भी स्थान पर समस्या की शंका होने की स्थिति में मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करें। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखें व भीड़ के नियंत्रण हेतु पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्द से मनाया जाए। किसी को आर्थिक व मानसिक क्षति न हो के दृष्टिगत त्योहार मनाएं।

 उक्त निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने पुलिस लाइन में  कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित अधिवक्ताओं व पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी होली एवं शब-ए-बारात के त्योहार को हर्षाेल्लास एवं पूर्ण सद्भाव से मनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित पारंपरिक कार्यक्रम ही आयोजित किये जायें। परंपरागत रूप से ही शांतपूर्ण ढंग से एवं भाईचारे के साथ आगामी पर्व को मनाया जाये। अपर पुलिस महानिदेशक ने पीस कमेटी मे आए सभी सदस्यों के प्रस्तावों को पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी देकर उन्हे पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा जनपद के समस्त नागरिको से अपील की है कि वह होली एवं शब-ए-बारात के पर्व को शांतिपूर्ण सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए तथा व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन व अधिकारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा उन्हाने जनपद वासियों से यह अपेक्षा की है कि वह त्योहार के दृष्टिगत ऐसा कोई, आचरण या व्यवहार न करें जिससे किसी दूसरे धर्म व सम्प्रदाय को ठेस पहुचें। इसी क्रम मे उन्होनें कहा कि जनपद के माहोल को शांतिपूर्ण बनाए रखने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी क्षेत्र वासियों की है। इस दौरान उन्होने भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब का उदाहरण देते हुये कहा कि इस जनपद में हमेंशा से जिस तरह भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाया गया है इस बार भी सभी से अपेक्षा की जाती है कि वह मिल झुल कर शांतिपूर्ण रूप से आगामी पर्व को मनाए। जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये नगर आयुक्त नगर निगम को साफ सफाई व्यवस्था एवं मस्जिदों को पूर्ण रूप से ढकने व वैरीकेडिगं किये जाने की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए चूना आदि का छिड़काव किये जाने एवं कब्रिस्तानों आदि स्थलों पर शब-ए-बारात के दृष्टिगत साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को त्योहार के मध्य निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने को कहा उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मिष्ठान व अन्य भंडारण केंद्रों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित होलिका दहन स्थलों में से अतिसंवेदनशील स्थलों एवं संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल स्थापित किये जाने एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपदवासियों को होली व शब-ए-बारात के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से किसी भी प्रकार के सम्मेलन में पूर्ण सौहार्द एवं आपसी मेल-मिलाप से सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से अपील की कि हम सभी का कर्तव्य है कि किसी को हानि व क्षति पहुँचाए बिना अपने त्योहार आपसी सौहार्द व खुशी से मनाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा भी आगामी त्योहारों के संबंध में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए गये। उन्होंने सभी को सुगमता से पूर्ण सौहार्द से त्योहार मनाने एवं किसी भी प्रकार की समस्या एवं लड़ाई व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों हेतु इमर्जेंसी पुलिस हेल्पलाइन न. 112 डायल किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारा 144 के दृष्टिगत भीड़ एकत्रित न करने व जलूस आदि बिना पूर्व अनुमति के न निकाले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करने एवं होली के दिन अपने क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर नज़र रखने के साथ ही दुकान के खुले होने की दशा में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति खुले में शराब के साथ मिलता है तो संवंधित के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गिरिजेश चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक सरवड़न टी, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी एस.पी. गौतम, अपर नगर अयुक्त एस.के. सिंह, एस.पी. सिटी संजय कुमार, एस.पी. ग्रामीण संजीव बाजपेयी, उप जिलाधिकारी जलालाबाद बरखा सिंह, एसडीएम तिलहर, एसडीएम पुवायां सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों के एस.पी.ओ. मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C