सोशल साइट पर तमंचे के साथ डाली गई फोटो - फोटो
- अल्हागंज। क्षेत्र में फेसबुक पर तमंचे के साथ युवक को अपनी फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसकी वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए सोमवार की रात उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस ने युवक के भाई को गिरफ्तार कर लिया हांलाकि अभी अवैध असलाह की बरामदगी नहीं हो पायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फेसबुक पर एक युवक ने तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी।जिसकी भनक पुलिस को लग गयी। और उन्होंने सोमवार की शाम उसके घर पर छापा मार दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के छापेमारी को देख युवक भाग गया जिसके बाद पुलिस ने घर उसके बडे भाई को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुई कि वायरल फोटो में तंमचा किसी नदी पार व्यक्ति का है। हांलाकि अभी तक पुलिस ने अवैध असलाह को बरामद नहीं कर पाया है तलाश मे जुटी हुई है। वही चर्चाएं यहां भी है कि तंमचे के साथ फोटो लगाने बाला युवक खनन माफियाओं का है। जो रात दिन अवैध खनन कर नगर में मिट्टी की सप्लाई करते है। रात मे नदी के किनारे यह लोग खाली नहीं जाते। कई बार अवैध खनन बंद होने के बाद भी क्षेत्रीय पुलिस की संरक्षण मे चालू है जो रात दिन होता है। फिलहाल पुलिस अभी जांच पडताल मे लगी है। खबर लिखने तक न हि मुकदमा लिखा गया और न ही अवैध असलाह बरामद हुआ पुलिस जांच पडताल में जुटी है। वहीं कुछ लोग मामले कै निपटाने में लगे है।