जनपद के 5.18 लाख बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य
जिला अधिकारी ने पोलियो की जन जाग्ररुकता रैली को दिखाई हरी झंडी
- शाहजहांपुर 15 मार्च 2022। जनपद में आगामी 20 मार्च से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली को जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली विकास भवन से सुदामा प्रसाद चौराहे से होते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुराना जिला अस्पताल शाहजहांपुर में आकर सम्पन्न हुई रैली में शहर के कई स्कूल कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिला अधिकारी ने बताया कि हम सभी ने मिलकर भारत को पोलियो मुक्त देश बना लिया है | लेकिन भारत के पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के केस पाए जाते हैं | हमारे देश के लोगों का विदेश से आना जाना होता है | साथ ही नदियों के किनारे रहने वाली आबादी को पानी के बहाव के साथ पोलियो वायरस बहकर आने की अधिक संभावना रहती है | इस सभी कारणों से भारत के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाती है | इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है | रैली के माध्यम से लोगों को यह जानकारी देनी हैं कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आगामी 20 मार्च रविवार को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी |सभी अभिभवकों से अपील है कि शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो बूथ पर ही दवा पिलायें | एक जिम्मेदार अभिभावक भी जिम्मेदारी निभाएं “ मम्मी पापा भूल न जाना पल्स पोलियो की दवा पिलाना के स्लोगन को साकार बनाएं डा.एस.पी गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च रविवार को बूथ दिवस मनाया जायेगा इस अभियान में जनपद के लगभग 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 5 लाख 18 हजार 639 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाने का लक्ष्य है बूथ दिवस पर पोलियो की दवा पीने से वंचित बच्चों को 21 मार्च से 25 मार्च के मध्य एटीम के स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगे इसके लिए जनपद में तीन सदस्यीय 999 टीमें गठित की गई हैं सभी को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा चुका है।