-200 रुपये प्रति कुंतल कमीशन देने की उठाई मांग
- शाहजहाँपुर। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जग्गू मिश्रा ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत संचालित पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय अन्न योजना संबंधी व्यवस्था को लेकर सरकार के निर्देशों के नियमों के अंतर्गत चलाने में उत्तर प्रदेश का उचित दर विक्रेता पूरे मनोयोग से कार्य कर रहा है।
कोरोना जैसी महामारी के बीच ही कोटेदारों द्वारा अपने जीवन की परवाह किए बिना उपभोक्ताओं लाभार्थियों को ईपास मशीन से खाद्यान्न समय उपलब्ध कराया गया। कोटेदारों का कहना है कि कमीशन मात्र 70 रुपये प्रति कुंतल है। इसी में पास मशीन, दुकान का किराया बिजली का बिल तोड़ने वाले की मजदूरी आदि निर्भर है। इतने कम कमीशन में उचित दर दुकान का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है। जो विक्रेता उचित दर दुकान पर ही निर्भर है उसके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। उत्तर प्रदेश से बाहर कई राज्यों में उचित दर दुकानों का कमीशन 200 रुपये अथवा उससे अधिक प्रति कुंतल है। अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश के कोटेदारों का कमीशन भी कम से कम 200 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। इसी तरह कई मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में कोटेदार मौजूद रहे। इस दौरान कोटेदार संजय मिश्रा, मनोज त्रिवेदी, संजय वर्मा, शिव शरण वर्मा आदि लोग मौजूद।