* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Hollywood Movies
AD C
WEB
www.nsmalive.blogspot.com
www.nsmatrust.com
NSMA
संगठन से जुड़ने के लिए निमंत्रण
आप राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के सम्मानित कार्यकर्त्ता है :-
संगठन को और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से जब लोगों को संगठन से जुड़ने के लिए निमंत्रण देते है तो कुछ न समझ लोग सवाल करते है की हमें जुड़ने से क्या फ़ायदा होगा ,
मेरे आदरणीय मित्रों :-
संगठन यानि काफी लोगों का समूह जो आप का और आप के लिए है, संगठन यानि एक ताकत, संगठन यानि एक पहचान, संगठन यानि समाज बदलाव का संकेत, संगठन यानि आपकी सुरक्षा,
मेरे आदरणीय मित्रों संघर्ष अकेले करने वाला थक हार कर बैठ जाता है जबकि संगठन के साथ संघर्ष करने से आपका मनोबल कभी नहीं टूटता इस लिए जो लोग समाज में सम्मान से जीना चाहते है पहचान सुरक्षा सहयोग चाहते है वो आपके परिवार में जुड़ने और उसके विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे वही संगठित परिवार का सच्चा साथी होगा,
राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ सोशल मीडिया के योद्धाओं के लिए एक सामाजिक समाजसेवी संगठन है यह संगठन उन लोगों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर है जो लोग कुछ करने की हिम्मत और भावना रखते है जरूरत मंद और मेहनत कश लोगों का हम संगठन में स्वागत करते है इस संगठन से वही लोग जुड़ें जो संगठन की विचारधारा से पूर्ण रूप से सहमत हों इस संगठन से जुड़ने के लिए
1:- आप को संगठन के समाजसेवी कार्यक्रमों के लिए जरूरत पडने पर अनुदान देना होगा। सभी सदस्य साधारण सभा के सदस्य होंगे तथा नामित अथवा निर्धारित होने पर ही राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ संगठन कार्यकारिणी समिति के सदस्य या पदाधिकारी भी हो सकते हैं।.
2:- आप को संगठन को प्रभावशाली बनाने और मानव कल्याण हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहना होगा।.
3:- आप को संगठन से जुड़े हुए सभी सदस्य को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए सदस्यों के किसी भी तरह की तकलीफ में यथा सम्भव आर्थिक व शारीरिक रूप से बिना किसी भेदभाव उपलब्ध रहना होगा और यथा संभव मदद करना होगा। .
संगठन में पदाधिकारी बनने के लिए प्रमुख शर्तें
संगठन में पदाधिकारी बनने के लिए निम्न शर्तें भी है पदाधिकारी बनने के लिए पहले संघ में सदस्यता ग्रहण करना होगा उसके बाद एक माह के भीतर 5-10 सदस्यों को संघ में सम्मलित करना होगा उसके बाद और अपनी टीम के साथ मिलकर प्रतिमाह अपने क्षेत्र में जन्सम्म्पर्क द्वारा अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ते हुए संगठन परिवार को आगे बढ़ाते हुए संगठन के होने बाले कार्यक्रम हेतु कार्य करते रहना होगा ,अपनी टीम के साथ मिलकर प्रतिमाह कार्यक्रमों हेतु कार्य के लिए 100 - रू./ यथा सम्भव स्वेच्छा से अनुदान स्वरूप अपने स्तर की टीम को देना होगा यदि संगठन के किसी भी सदस्य के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो सब मिलकर यथा सम्भव स्वेच्छा से अनुदान देकर घटना ग्रस्त भाई बहन की आर्थिक सामाजिक व शारीरिक मदद करेंगे ,
उपरोक्त विचारों और शर्तों से सहमत होने के बाद ही राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ से जुड़े धन्यबाद ,