- अल्हागंज। कस्बे के थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहरावत को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन होने के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के पदाधिकारियों ने थाना प्रांगण में समारोह आयोजित कर उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी की अध्यक्षता में थाना प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रदीप सिंह सहरावत को फूल-माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित कर बधाई दी। इस अवसर पर श्री वाजपेयी ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत और लगन जरुरी है। यदि कोई अपने दृढ़ संकल्प के साथ ईमानदारी से मेहनत करे तो एक दिन सफलता जरूर हासिल होती है। श्री सहरावत ने अपनी मेहनत के बल पर स्पेक्टर पद पर प्रोमोशन पाकर सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर विजय सिंह ,शिव किशोर प्रजापति, श्याम सुंदर शुक्ला, नाजिम अली, महताब अली ने भी संप्रेम भेट देकर फूल माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।















.jpg)

