Type Here to Get Search Results !

समाज सेवियों ने जरुतमंद लड़की का विवाह सम्पन्न कराया

  • शाहजहांपुर। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने रोली पुत्री स्व. कालीचरन कनौजिया नि. मिश्रीपुर रामवाग का विवाह सुमित पुत्र राजू कनौजिया निवासी जटपुरा शमशाबाद के साथ राम चरन लाल धमर्शाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में सम्पन्न कराया। कन्या की माॅ ने समिति के सचिव नीरज बाजपेई को पुत्री के विवाह में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपकी संस्था के द्वारा विवाह सम्पन्न हो जाये तो हम सभी आपके आभारी रहेंगे। परिवारों की आथिर्क स्थिति को देखते हुए आदशर् दिव्यांग कल्याण संस्थान ने रोली के विवाह की जिम्मेदारी लेते हुए। दिनांक 16 फरवरी दिन बुधवार को बडी ही धूम धाम के साथ विवाह समपन्न कराया कु. रोली की विदाई अगले दिन 17 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 8 बजे की गयी।

आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई एवं उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष/समिति के संरक्षक सचिन बाथम प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना ने समिति के सहयोग से 107 वाॅ विवाह कमजोर परीबार की कन्या का सम्पन्न कराया। मो. खिरनीवाग स्थित राम चरन लाल धमर्शाला में धूमधाम से कन्या का विवाह सम्पन्न हुआ और बडे बुजुगोर् ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं ग्रहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। समिति द्वारा सम्पन्न कराया गया 107 वाॅ विवाह था। इससे पहले भी समिति द्वारा 106 कमजोर परिबार एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। आदर्श दिव्यांग कन्याण संस्था दिव्यांग वृद्ध एवं निराश्रित महिलाओं के हिताथर् कायर् करती है। शुरूआत गरीब दिव्यांग कन्याओं के विवाह से हुई। अब संस्था गरीब जरूरतमंदो की मदद भी करती है। बुधबार को खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धमर्शाल में धूम-धाम से बैंड बाजे के साथ बारात आयी और विवाह की सारी रस्में एवं द्वारचार के उपरान्त जयमाल कायर्क्रम के बाद वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए इस दौरान बडे बुजुगोर् ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। सभी ने आदशर् दिव्यांग कल्याण संस्थान के इस पुनीत कायर् की सराहना की एवं वर-वधू को आशीवाद देते हुए उपहार भेंट किए। इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा। वीआईपी ग्रुप से अभिनव गुप्ता, शाहनवाज खाॅ, डाॅ. रजत अग्रवाल, डाॅ. टीना अग्रवाल, सिद्धि बहल, निधि बहल, समिति की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश, आशीष गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, अरबिन्द कनौजिया, ब्रजेश पाण्डेय, सुरेश कुमार, पवन कुमार, अनिल, अतुल कुमार मौर्य, सत्यपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies