-थाना सदर बाजार पुलिस ने 48 घंटे में किया हत्याकांड का खुलासा, आला कत्ल बरामद
- शाहजहांपुर। ग्राम शहबाजनगर में प्रेम संबंधों को लेकर उपजे विवाद ने एक युवक की जान ले ली। एक युवती के भाई ने अपनी बहन की कथित बदनामी से आक्रोशित होकर युवक की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को 48 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 12 मई 2025 की रात ग्राम शहबाजनगर निवासी 24 वर्षीय कौशल उर्फ मंगल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और बदनामी पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि मृतक कौशल का उसकी नाबालिग बहन से प्रेम संबंध था, जिसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई थी। इस बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई। घटना के दिन संतोष ने मृतक को शराब पिलाकर पहले डंडे से वार किया और फिर चाकू से गला रेत दिया। और मौके से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।