-नकली कैस्ट्रोल मोबिल आयल के 100 डिब्बे बरामद
-- पुलिस ने कापीराइट अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया
- शाहजहांपुर कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के मैनेजर रवि सिंह निवासी कम्पनी लायर्स नेटवर्क लि. 630 द्वितीय तल लेन न. 3 कोहिनूर इनक्लेव सैदुल्लाजाब थाना साकेत नई दिल्ली ने रामचंद्र मिशन पुलिस को सूचना दी कि आपके क्षेत्र में उनकी कम्पनी के नाम का नकली मोबिल आयल बेंचा जा रहा है
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता ने दरोगा सतेंद्र सिंह व मोदी सिंह एवं कैलाशचंद्र के नेतृव में टीम बनाकर पक्कापुल मोहल्ला ख्वाजा फिरोज में एक दुकान को चैक किया जहां पुलिस ने जय मां आटो पार्ट्स एंड रिपेयरिंग सेंटर पर पांच कार्टून बरामद किए जिसमें एक एक लीटर के 100 डिब्बे नकली मोबिल के मिले जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया वहीं मौके पर दुकानदार व गोदाम मालिक पुलिस को कोई कागज नहीं दिखा सके, पुलिस ने दुकादर विजेंद्र निवासी पिपरौला थाना कांट व अंकुश निवासी ताहवरगंज थाना रामचंद्र के खिलाफ कापीराइट का मुकदमा दर्ज कर लिया और माल को जब्त कर लिया