- शाहजहांपुर बच्चों में बढ़ती मोबाइल की आदत को दूर करने व उनके शारीरिक विकास को बढ़ाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई महिला विग व लायंस क्लब सहेली के द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच मैच का आयोजन किया गया इस मैच को बच्चे हर रविवार कैंट क्षेत्र में खेला करते थे जिसमें कई मैच खेले गए कल इस मैच का फाइनल हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एसडीम दुर्गेश यादव के द्वारा विशिष्ट अतिथि डॉ अमित सिंह के द्वारा बच्चों को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया
गया जिसमें मैन ऑफ द मैच वैदिक पांडे रहे विजेता व रनर दोनों को ही सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि एसडीम दुर्गेश यादव ने कहा की सभी बच्चों को खेल में अवश्य ही भाग लेना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास होता है आज बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़ाना चाहिए बच्चे घर पर ही एक स्थान पर बैठकर मोबाइल व टीवी देखते रहते हैं जो हर तरह से खतरनाक है उन्होंने डॉक्टर नमिता सिंह रूपा पांडे पदमा गुप्ता व टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन बच्चों में गतिशीलता को बढ़ाते हैं डॉक्टर नमिता सिंह ने बताया की आज बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों में भी जो बीमारियां देखने को मिल नहीं है इसका मुख्य कारण उनके बड़े-बड़े ग्राउंड में ना जाकर केवल घर के अंदर ही रहना हो गया है इसलिए हम सब ने एक छोटा सा प्रयास किया कि बच्चों को इस माध्यम से प्रोत्साहित किया जाए और उनकी प्रतिभा को निखारा जाए इस कार्यक्रम में पूरा मार्गदर्शन रूप पांडे ने दिया साथ ही लायंस क्लब सहेली की अध्यक्ष पदमा गुप्ता कोषाध्यक्ष कुमुद गुप्ता दीप्ति त्रिपाठी सोनल त्रिपाठी मीनू गुप्ता सीनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहेविनर टीम चैलेंजर टीम रही जिसमें कप्तान वैदिक पांडे मैन ऑफ द मैच रहे इसके साथ ही रौनक द्विवेदी अमन मिश्रा तन्मय सरस्वती अमन पांडे आनंद अश्विन आनंद मिश्रा आयुष मिश्रा अजय गुप्ता रवि गुप्ता रविंद्र गिरी आदि सभी सदस्यों ने टीम को जिताया