मन से मन कभी ना हारो,करके मेहनत बाजी मारो।जीवन नही है आसान,अग्निपथ पर चलना है मान।पथिक तू ना बन अनजान,कठिन राह में बसता है शान।हर बाधाओं को करना पार,मुश्किलों पर करना वार।मिलेंगे तुमको राहों में शूल,बना देना तुम उनको फूल।आंसुओं की जब आये बाढ़,मुस्कान की लेना तुम आढ़।दुख की आंधी जब आए,अपनों का लेना तुम साथ।फंस जाओ जो दल दल में,अपने देंगे तुमको हाथ।होगा सफल तेरा प्रयास,ख़ुद पर रखना है विश्वास।होगी तेरी ही जीत,बजेगी जीवन में संगीत।अब तो आलस छोड़ो मीत,मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।।ममता साहू शिक्षिका कांकेर छत्तीसगढ़