7 दिसंबर तक पैंटून पुल की स्वीकृत न मिली तो आठ से करेंगे भूख हड़ताल -प्रभाशंकर गुप्ता
पैंटून पुल बनवाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश का धरना मांग पूरी न होने पर जल समाधि की चेतावनी
- अल्हागंज। रामगंगा के वजीरपुर घाट पर पैंटून पुल बनवाने के लिए इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ताओं ने रामवीर सिंह के आयोजन में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन वजीरपुर घाट पर टेंट लगाकर शुरू कर दिया।
आयोजक व समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी ने बताया कि वजीरपुर रामगंगा नदी पर प्राचीन घाट चला आ रहा है जिसमे नदी के दोनों और 50-50 ग्रामों की जनता का आवागमन होता आ रहा है जोकि केबल एक नाव का ही सहारा है यहां पर रोज हजारों की संख्या मे किसान भाई अपने खेत की फसलों के लिए बीज आदि ले जाने मे बहुत ही दिक्तो का सामाना करना पड रहा है क्षेत्र के लोगो की दोनों तरफ खेती होने के कारण प्रतिदिन परेशानी उठानी पड रही है। एक नाव के कारण किसान एक बार ही भोजन ले जआ पाते है पैंटून पुल स्वीकृति की मांग को लेकर उनके द्वारा 4 नम्बर 2024 को उपजिलाधिकारी जलालाबाद को पत्र देकर मांग की थी कोई कार्यवाही न होने के बाद उनके द्वारा क्षेत्र के 500 किसानो से हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर मांग की गयी जिस पर कार्यवाही चल रही है। जिसके बाद उनके द्वारा 1647 क्षेत्रिय व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर कराकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था जिसमे 4 दिसम्बर तक पैटून पुल की स्वीकृति न होने पर धरने की चेतावनी दी गयी थी लेकिन पैटून पुल की स्वीकृति न होने से नाराज किसानो के साथ इण्डिया गठबंधन कार्यकर्ताओ के साथ वह वृहस्पतिवार को वजीरपुर घाट पर धरना शुरू कर दिया है। श्री सोमवंशी ने बताया जब तक पैटून पुल की स्वीकृति नही मिलेगी तब तक धरना चलता ही रहेगा। धरना प्रदर्शन मे सपा जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल सिंह कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अतीत त्यागी प्रदेश सचिव मोहित शर्मा सपा जिला सचिव प्रभाशंकर गुप्ता नगर अध्यक्ष इमरान खान चौधरी विनोद यादव ओमपाल सिंह कुशवाहा रामदास राठौर अवनीश यादव प्रधान विजय यादव हरिकिशन कुशवाहा मनोज यादव दीपक यदुवंशी छविराम सिंह अनुज मिश्रा अतुल मिश्रा रणदीप सिंह सोमवंशी पातीराम यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ किसान मौजूद रहे।
7 दिसंबर तक पैंटून पुल की स्वीकृत न मिली तो आठ से करेंगे भूख हड़ताल -प्रभाशंकर गुप्ता
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रभा शंकर गुप्ता ने बताया कि आज बृहस्पतिवार से इंडिया गठबंधन के बैनर तले किसान भाइयों के साथ धरना शुरू हो गया है लेकिन 7 दिसंबर तक पैंटून पुल की स्वीकृत न होने पर 8 दिसंबर से वह कार्यकर्ताओं के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे क्षेत्रीय किसानों की समस्या बहुत ही विकराल है पैटून पुल बनना बहुत ही अति आवश्यक है जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे।
पैंटून पुल बनवाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश का धरना मांग पूरी न होने पर जल समाधि की चेतावनी
वही वजीरपुर घाट पर पैंटून पुल बनवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं का तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहा यूनियन के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांग पत्र व ज्ञापन पहले ही भेंज दिया था दूसरे दिन संत समाज का भी धरने पर आगमन हुआ था क्षेत्रिय प्रधान भी शामिल हुए थे धरना प्रदर्शन में मेघराज सिंह, यूनियन के जिला प्रभारी अनुज सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह, अनुज कुमार, श्यामसुंदर मिश्रा आदि शामिल रहे उन्होंने पत्र के माध्यम से 9 मांगे की थी जिन्हे जल्द पूरा न किया गया तो जल समाधी लेगे किसानो की समस्या के लिए संगठन हमेशा आगे रहा है पैंटून पुल क्षेत्रीय किसानो के लिए सबसे बडी समस्या है। 100 वर्ष पुराना घाट है फिर भी आज तक पैंटून पुल नही बन सका।