- शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में सट्टा होने का मामला सामने आया है। लोगों ने पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सट्टा पर्ची उपलब्ध कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में एक व्यक्ति के सट्टा कराए जाने को लेकर लोगों ने आरसी मिशन पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। साक्ष्य के तौर पर सट्टा पर्ची भी उपलब्ध कराई थी।
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। शिकायत और साक्ष्य उपलब्ध कराए चार दिन बीत जाने के बावजूद भी मामले में पुलिस ने कार्रवाई तो दूर सट्टेबाजों के ठिकाने पर दबिश तक नहीं दी। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं मामला सट्टा पर्ची के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं इस मामले में हल्के के एक सिपाही और दरोगा की भूमिका भी संदिग्ध होने की चर्चा है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।