--परीक्षा हेतु सभी प्रबन्ध पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देशः डीएम
शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद में 22 दिसंबर को 16 केंद्रों पर आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024 (पीसीएस) परीक्षा की तैयारियों के संबध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। जनपद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 6816 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली का समय प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली का समय अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
- उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी जनपद में 21 दिसंबर को ही आना प्रारंभ हो जाएंगे उनके रहने साहित अन्य सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करली जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रेस्टोरेंट, होटल, धर्मशाला आदि स्थानों पर खाने-पीने एवं रहने की दरें चस्पा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट, होटल, धर्मशाला के स्वामियों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक ओवर रेटिंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन सहित अन्य आवश्यक स्थान पर रैन बसेरा आलाव आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। रेन बसेरो में पर्याप्त रजाई गद्दे उपलब्ध रहे। रेलवे एवं बस स्टेशनों पर किराया सूची लगाई जाए जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने में निर्धारित किराया से अधिक न देना पड़े। उन्होंने कहा कि आलाव परीक्षाकेन्द्रों के अंदर एवं बाहर सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर जलते रहे। लड़की एवं लड़कों के रुकने की अलग-अलग व्यवस्था की जाए इस जानकारी हेतु बैनर एवं फ्लेक्सी जगह लगवाई जाए। सभी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की रात्रि में ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि 22 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से ही ई-बसों का संचालन प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों हेतु प्रथम पाली में परीक्षा केंद्रों में प्रातः 8 बजे से 8:45 बजे तक और द्वितीय पाली हेतु अपराह्न 1 से 1:45 के मध्य ही प्रवेश अनुमन्य होगा। इसके उपरांत किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश वर्जित होगा। अभ्यर्थियों द्वारा ओ.एम.आर. पर केवल काले बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य कलर की कोई अन्य पेन वर्जित है। परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर की तीसरी नीली प्रति अपने साथ ले जा सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की अवधि में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकुलेटर या कोई अन्य डिवाइस पूर्णतया निषिद्ध है। परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों से जब तक न कहा जाए, तब तक वह परीक्षा- कक्ष से बाहर नहीं जाएंगे बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. आरके गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।