Type Here to Get Search Results !

सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, निराश्रित पशु से टकराने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई


 --रात्रि में मदनापुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

  • शाहजहांपुर में बीती रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक परिवार के तीन शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। इसी परिवार के तीन लोग घायल भी है। पुलिस ने पांचों शवों को मारचरी में रखवा दिया है। जानकारी मिलने के बाद डीएम, एसपी, एसपी सिटी पुलिस बल के साथ राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे।

उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। डीएम ने बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। थाना मदनापुर क्षेत्र में हादसा हुआ है। थाना कांट क्षेत्र के नवादा जिले के रहने वाले 40 साल के रियासत अली 38 साल की पत्नी आमना बेगम, 7 साल की बेटी गुड़िया, खुशी, सुबहान और अरमान के साथ अपनी कार से दिल्ली जाने के लिए देर रात नौ बजे निकले थे। कांट के जमुनिया गांव की रहने वाली गुलफशा सात साल की बेटी नूर और औदापुर गांव में स्थित मायके में आई अन्नू बेटे अंश के साथ इसी कार से दिल्ली जा रहे थे। घर से निकलते ही जैसे ही कार मदनापुर के बरखेड़ा के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे रियासत उनकी पत्नी आमना बेगम और उनकी छह साल की बेटी गुड़िया की मौके पर मौत हो गई। जबकि रियासत के बेटी खुशी, आरमान और सुबहान घायल हो गए। हादसे में कार में बैठी सात साल की नूर की मौत हो गई और उसकी मां गुलफशा (24 की भी मौत हो गई। वहीं इसी कार में बैठी अन्नू की भी मौत हुई है। जबकि कार में बैठा उनका बेटा अंश घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर शवों को मारचरी में रखवा दिया है। जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही राजकीय मेडिकल कालेज के तीन डाक्टरों की टीम और पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया। घायलों का इलाज कर उनको वार्ड में शिफ्ट किया गया। उसके बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश एस और एसपी सिटी संजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डीएम और एसपी ने घायलो से बातचीत कर उनको हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उसके बाद डीएम ने डाक्टर से बातचीत कर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। परिजनों ने बताया कि रियासत अली का परिवार दिल्ली में काफी समय से रहे रहा था। वहीं कपड़े का कारोबार करते थे। दो-तीन दिन पहले रियासत परिवार के साथ अपने घर भाई और बहनों से मिलने आए थे। यहां वह रूककर अपने रिश्तेदार से मिले और उसके बाद वह दिल्ली के लिए निकले थे। रात करीब नौ बजे निकले और एक घंटे में ही हादसे की सूचना मिल गई। वहीं डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में पांच घायल हैं। उनका अच्छा इलाज कराने के लिए डाक्टर को निर्देश दिए गए हैं। घायलों को हम लोगों ने भी देखा है। मृतक के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। वहीं एसपी राजेश एस ने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर हुई है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी। हादसा का कारण क्या रहा, इसकी जानकारी कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C