Type Here to Get Search Results !

अल्ल्हागंज वजीरपुर घाट पर पैंटून बनवाने को लेकर इंण्डिया गठबंधन के धरना प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष हुए शामिल

 

-- पैंटून पुल बनवाने की मांग को लेकर 11 दिन से चल रही भूख हड़ताल
  • शाहजहांपुर अल्हागंज वजीरपुर घाट पर पैंटून पुल बनवाने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे अंशकारियो हौसला अफजाई करते हुए कहा अगर 2 दिन के अंदर जिला अधिकारी ने स्वीकृति पत्र अनशनकारियो को नहीं सौपा, तो समाजवादी पार्टी जनपद के जिला कलेक्ट्रेट मे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी इस मौके पर पूर्व विधायक दलसिंह यादव ने कहा अगर पैटून पुल की स्वीकृति जल्द नहीं मिलती तो हम भी आप सबके साथ कोलाघाट जैसे यहाँ भी बैठेने का काम करेंगे

आयोजक सपा नेता रामवीर सोमवंशी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सपा, कमलेश कुमार यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षक सभा सपा, विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल सिंह यादव व क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की तमाम समस्याओं को देखते हुए वजीरपुर घाट पर पैटून पुल बनवाने के लिए क्रांतिकारियों ने आज 11वे दिन भूख हड़ताल जारी रखी भूख हड़ताल में शामिल मनोज कुमार यादव प्रभाशंकर गुप्ता रघुनाथ सिंह यादव रानू शर्मा कौशल यादव अरुण प्रताप यादव अतित कुमार गुप्ता बागी सोनू कुमार यादव राहुल यादव रामबहादुर अहिवरन सिंह देवीसहाय यादव हरिभान सिंह यादव बाबूराम आदि लोग भूख हड़ताल पर है इन सब की मांग है वजीरपुर घाट अल्लाहगंज पर पैटून पुल बनाया जाए जिससे क्षेत्र का रुका हुआ विकास प्रगति की ओर आगे बढ़े तथा क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान हो धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के तमाम नागरिक लोग बखूबी जिम्मेदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं नेता से लेकर ग्रामीण एरिया तक के लोग बस यही चाहते हैं की वजीरपुर घाट पैटर्न पुल बने कि मौके पर धरना प्रदर्शन में दिन-रात डटे रहने वाले इस मौके पर समाजवादी क्रांतिकारी साथी पार्थ यादव, शहाब खान, रानू खा, गौरव यादव, जीवेन्द्र बाजपेई, परवेज अहमद,शानूरखान, निखिल यादव, मंसाराम यादव,विधानसभा उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, रानू शर्मा, अंकित यादव, नीलेश यादव, आदेश कुमार, मंशाराम यादव, हरिभान सिंह यादव, अनिल कुमार, सुमित यादव, धनपाल, पातिराम यादव, मुनेश्वर सिंह, कमलेश कुमार, शीशराम, मनमोहन कश्यप, रणवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, गंगा सिंह, ईश्वर पाल सिंह, पंकज सिंह, परमार, नन्हे सिंह, परमार, वीरेंद्र सिंह, तस्लीम अंसारी, रणदीप सिंह, नौशाद खान, धर्मेंद्र कुमार भोले आदि लोग उपस्थित हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C