--डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के सख्त निर्देश किसी हाल में नही बिकना चाहिए प्रतिबंधित लहसुन
- शाहजहांपुर। चाइनीज लहसुन बिक्री की आ रही शिकायतों का डीएम ने संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि छापामार कार्यवाही करे जिससे प्रतिबंधित लहसुन की बिक्री न हो पाए।
आयुक्त खाद्य चंद्र शेखर मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य विभाग टीम ने रौजा सब्जी मंडी में सभी दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन इस दौरान प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन नही मिला, वही खाद्य आयुक्त ने छापेमारी के दौरान निर्देश दिए कि यदि प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद हुआ तो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व कैरूगंज सब्जी मण्डी, चिनौर सब्जी मण्डी, पुवायां सब्जी मण्डी में भी निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। मण्डी में स्थित सब्जी, फल एवं खाद्यान्न के आवतियों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेन्स बनवाना सुनिश्चित करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।