Type Here to Get Search Results !

धान खरीद पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए : डीएम

 

-डीएम ने की धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक
--01 अक्टूबर से 171 क्रय केन्द्रों पर प्रारम्भ होगी धान खरीद
  • शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्रय केन्द्र प्रभारियों की धान/चावल की गुणविनिर्दिष्टियों, एज टेस्टिंग का विश्लेषण, धान खरीद का भुगतान/बिलिंग/वित्तीय प्रतिनिधायन/ ऑनलाईन पेमेंट तथा आधार लिंक ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर तथा ई-पॉप डिवाइस का परिचालन तथा क्रय केन्द्र प्रभारियों की धान क्रय आदि से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण/कार्यशाला आयोजित की गयी। किसानों की आय में वृद्धि तथा उन्हें उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों से सीधे धान खरीद किये जाने का निर्णय लिया गया है। आगामी 01 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी क्रय केद्रों पर किसानों के बैठने की व्यवस्था करना, पेयजल की व्यवस्था करने व बैनर व फ्लैक्स आदि लगाने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामों के सार्वजनिक स्थानों पर धान खरीद का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए।

उन्होंने छोटे व मध्यम किसानों को वरीयता देने के लिए कहा। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में धान खरीद के लिए 171 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद 01 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। जनपद में बनाए गए 171 क्रय केद्रों में से 37 विपणन शाखा, 39 यूपीएसएस, 46 पीसीएफ, 42 पीसीयू तथा 07 भारतीय खाद्य निगम का है। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केंद्र प्रातः 9ः00 बजे से 5ः00 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए ग्रेड ए के धान के लिए 2320 रुपए प्रति कुंतल तथा अन्य के लिए 2300 रुपए प्रति कुंटल का एमएसपी हैं। उन्होंने बताया कि धान खरीद ई-पॉप (पॉइंट ऑफ़ परचेज) मशीन के माध्यम से की जाएगी। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए की धान खरीद पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। सभी प्रशिक्षण में बताइए अपनी बातों का पालन किया जाए। सभी धान खरीद केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे, कमियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, कोई भी किसान केंद्र से वापस नहीं जाना चाहिए। किसानों से मधुर व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर अच्छे ढंग से खरीद करनी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राकेश मोहन पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C