Type Here to Get Search Results !





 




दिवाली पर प्रशासन को बिजी देख अवैध खनन का ‘गोरखधंधा’ शुरू, शाम होते ही ट्रकों व ट्रालियों की लाइन देख उड़ जाएंगे होश


अल्हागंज। कस्बे में दिवाली के चलते क्षेत्रिय व जिले के  प्रशासनिक अधिकारियो को व्यस्त देख  क्षेत्र में  रात्रि अवैध  खनन का गोरखधंधा शुरू हो गया है। 

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार  क्षेत्र मे इस समय रात्रि अवैध बालू मिट्टी का खनन जोरो से शुरू हो गया है। कुडरी से लेकर मंझा तक बेलाखेडा साहबगंज चंपत पुर व रामगंगा पुल से साहब गंज इन मार्गो पर रात्रि खनन इस तरह हो रहा है कि शाम होते ही रामगंगा पुल से ट्रको की व कुडरी मे रामगंगा किनारे ट्रालियों की लाइने शुरु हो जाएगी। वही साहबगंज मे एक नेता जी को टीए डीए मिलकर अवैध खनन चल रहा है रात्रि मे उड रही धूल से ही पता चल जाएगा कि खनन का कारोबार कितनी तेजी पर है। सूत्रो की माने रामगंगा पुल से हो रहे अवैध खनन मे ट्रको का इस्तेमाल किया जा रहा है वही कुडरी आदि मे जेसीबी मशीन से वही चौरसिया आदि मे भी जेसीबी मशीन का प्रयोग कर धडल्ले से खनन किया जा रहा है। साहबगंज चंप्पत पुर के तो ठाठ निराले बडा खनन माफिया सत्ताधारी संरक्षण मे कार्य सभाल रहा है। 

खनन माफियाओ का जबरदस्त है नेटवर्क

अवैध खनन माफियाओ का जवरदस्त नेटवर्क है दो दो मोटर साईकिल रास्तो पर और हाईवे पर घूमती रहती है। अधिकारियो की गाडी की सूचना मोबाइल दूरभाष से पहले ही प्राप्त हो जाती है। जबकि हुल्लापुर चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी होने के बावजूद भी खनन हो रहा है।

अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी मे स्वयं रात्रि मे कुडरी क्षेत्र गया था भनक लगते ही खनन माफिया भाग गये थे मौके पर नही मिल सके अभियान चलाया जा रहा है उचित कार्यवाही की जाएगी। 

उत्सव आनंद उपजिलाधिकारी जलालाबाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C