--अमृतसर से सोने के आभूषण बेंचने आता व्यापारी का नौकर
--चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में नही रुक रही चोरी छिनैती व टप्पेबाजी की घटनाएं
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने अमृतसर सर्राफ़ा व्यायारी के नौकर से अपने जाल में फंसाकर आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन टप्पेबाजों का कोई सुराग नही लगा पाई है। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के पटी गली में अमृतसर निवासी चरनजीत सिंह का नौकर सोने के आभूषण का व्यापार चौक की सर्राफा बाजार में करने आता है। बीते दिवस भी वह बाजार में बने आभूषण दुकानदारों को देने आया था। पटी गली में उन्हें दो बाइक सवारों ने रोक लेते है और बातों बातों में खोलकर दिखाने को कहते है और बैग में रखे कुछ सोने के आभूषण लेकर फरार हो जाते है।
थाने पर कोई सूचना नही दी गई है अगर ऐसी घटना हुई है तो टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी
राजीव तोमर प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली
!!अभी कुछ दिन पूर्व एक महिला भी भी हुई थी टप्पेबाज का शिकार!!
चौक कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाज काफी सक्रिय हो गए है। वह पुलिस की नाकामी का भरपूर फायदा उठा रहे है। बीते दिवस सर्राफा व्यायारी के नौकर से टप्पेबाजों ने लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। वही कुछ दिन पूर्व कच्चा कटरा निवासी महिला के सोने के कड़ा पर टप्पेबाजों ने हाथ साफ किया था। इससे पूर्व भी कई टप्पेबाजी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस टप्पेबाजों को गिरफ्तार नही कर पाई है