हिमालय की बात करे तो
भारत की उत्तरी सीमा पर
डाटा हुआ अड़ा हुआ
हजारों वर्षो से रक्षक रहा
पर्वत ही नहीं ये प्रहरी है
भारत में साइबेरिया से आने
वाली शुष्क हवाओ शीत
लहर पवनो से से रक्षा करता है।
हिमालय पर्वत की घाटियों मे
विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां
वनस्पति चारागाह आदि मिलते है
इससे गुजरकर कई बड़ी बड़ी
नदिया निकलती है जो पूरे भारत
को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध
कराती है बाहरी अक्रमणो से रक्षा
करता है । परबत हो सबसे ऊंचा
हमसाया आसमा का हिंदी है हम
वतन है हिंदोस्ता हमारा ।कहने का
मतलब है हमे जिंदगी के उतार
चढ़ाव से नही घबराना हमेशा दुख
सुख का सामना करते हुए
मजबूत बने रहना है
तूफानों से टकरा जाना हिम्मत
न हरना अपना लोहा मनवाना
पर्वत चट्टान बनकर देना अच्छा
बुरा वक्त एक सबक है जिंदगी
के लिए ।सर्दी गर्मी बरसात न
हिले डुले देता हमेशा साथ ।
मन मस्तिष्क का भी यही नियम है
स्वस्थ मन में स्वस्थ मस्तिष्क का
निवास होता है। इसलिए मजबूत
बने आगे बड़े कामयाबी की
तरफ कदम बढ़ाते रहे पर्वत की तरह
रक्षा करे रक्षक बने और भक्षको
का नाश करे।
मौलिक अप्रकाशित स्वरचित
डॉक्टर संजीदा खानम शाहीन✍️
हिमालय की बात करे तो भारत की उत्तरी सीमा पर
Saturday, September 28, 2024
0