- शाहजहाँपुर-12 दिसम्बर 2023(अमित वाजपेयी)। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौरा पूर्वी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति, छात्र - छात्राओं की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था, मिड डे मील आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर इनमे गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चार शिक्षिकाओं को एक साथ छुट्टी दिये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य की कड़ी फटकार लगायी।निरीक्षण के दौरान बच्चे मैदान मे खेलते पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये समय सारणी के अनुसार गतिविधियां करवाने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाये तथा प्रतिदिन बच्चें निर्धारित ड्रेस मे ही विद्यालय में उपस्थित हो यह भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मिड डे मिल की गुणवत्ता को चेक किया। भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाये।