- शाहजहांपुर। एनजेसीए के जिला संयोजक नरेंद्र त्यागी ने नरमू कार्यालय पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच की जनपद स्तर पर बने संयोजक मंडल के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर कल के कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का अधिकार है और इसे लेकर रहेंगे। इसके लिए देश व्यापी महाहड़ताल और भारत बन्द भी किया जायेगा तो हम तैयार है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और एनजेसीए के जिला सह संयोजक ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि एनजेसीए के राष्ट्रीय संयोजक शिव गोपाल मिश्रा कल 10 अक्टूबर कों दोपहर 2 बजे शाहजहाँपुर आ रहे है। उनके द्वारा ओपीएस बहाली के लिए बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। देश भर के शिक्षक कर्मचारी इस समय एनजेसीए की ओर उम्मीद लगाये बैठे है। इसीलिए ज़ब भी हड़ताल होंगी पूरा देश ठप्प हो जायेगा। क्योंकि शिक्षक और कर्मचारी अपने भविष्य के लिए अब निर्णायक संघर्ष कों तैयार है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मगरे लाल ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट होकर आंदोलन कों तैयार है इस बार लड़ाई कों मंजिल तक ले जायेंगे। बैठक अजय वर्मा, विश्राम सिंह, रत्नाकर दीक्षित, अजयपाल वर्मा, सुनील तिवारी, राजकुमार, सलीम, शहजादा, शिवकुमार सक्सेना, जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।