- हरदोई-18 अक्टूबर 2023(हसीनुद्दीन/खुशनूर) भारी पुलिस फोर्स सरकारी अमले और बुलडोजर के साथ एक गांव में पहुंचा। टीम की अगुवाई एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला कर रही थी। दरअसल विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत गोंडा राव बाजार परिसर में दबंगों द्वारा सरकारी जमीनों को अवैध रूप से कब्जा किया गया था। कई बार नोटिस और कार्रवाई के बाद भी दबंग बाज नहीं आए।
उसके बाद उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला की अगुवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीनों पर काबिज अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त करवाया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने सीओ अंकित मिश्रा, एसओ बघौली भावना भारद्वाज, डीसीआरवी प्रभारी राजकुमार, स्पेशल इंक्वायरी सेल प्रभारी मोहनलाल, पीएससी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड सहित एलआईयू और इंटेलिजेंस के साथ गोंडा राव में गाटा संख्या 1201 व 1202 सहित सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि सरकारी जमीन पर पहले हुई पैमाइश के बावजूद कुछ लोगों ने दोबारा से अपना कब्जा जमा रखा था। आज फिर से दोबारा कब्जा मुक्त कराकर कब्जा धारकों को सख्त हिदायत दी गई। वहीं रोड के किनारे लोगों द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण मोरंग, बालू, गिट्टी को भी मौके से तत्काल हटवाया गया। शुरू में हुई पैमाइश के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर राजस्व टीम को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।