- फर्रुखाबादI मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात एक किसान से बदमाशों ने 95 हजार की लूट कर ली। किसान का कहना है कि बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने बाइक को रोककर उसकी जेब से रुपए निकाल लिए।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किसान ने बताया 35000 रुपये में उसने आलू का बीज मंगलवार को बेचा था। इसके अलावा पड़ोस के गांव निवासी एक व्यक्ति से 60000 रुपये लिए थे। वह 95000 लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। इस दौरान करीब 4 से 5 बदमाशों ने सड़क पर उसकी बाइक को रुकवा लिया। मारपीट कर उसकी जेब में रखे 95000 लूट कर बदमाश फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की जानकारी परिजनों सहित कोतवाली पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया तमंचा दिखाकर उसको रोका गया था।परिजन खोजते रहे बदमाशों को मामले की जानकारी होने पर पीड़ित की परिजन सहित और लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे। इस दौरान पास पड़ोस में बदमाशों की तलाश करते रहे।