Type Here to Get Search Results !

सी, डी, ई, रैंक वाली योजनाओं से संबधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देशः डीएम


-सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई संपन्न--

  •  शाहजहांपुर। विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी  उमेश प्रातप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सीएम डैशबोर्ड पर विगत माह 63वीं रैकिंग के प्राप्त होने के सापेक्ष माह सितम्बर में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग 13वीं प्राप्त हुयी। बैठक के दौरान खराब प्रगति वाली योजनाओं के संबध में सबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा समस्त अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय प्रगति से संबंधित आंकड़ों को समय से फीड करना सुनिश्चित करें।

 इस दौरान उन्होने कहा कि जिन योजनाओं में जनपद की रैकिंग खराब है उनमे अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। और जिन योजनाओं की प्रगति अच्छी है उन्हे अपनी स्थिति को बनाये रखने के लिये प्रयास करना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में आधार सीडिंग कराया जाता है, उनमें सभी अधिकारीगण शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग की खराब रैकिंग पर 2 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रधान एवं सचिव के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिये। सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा कराये गये कार्यो को भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार से कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने नगर निगम, एआरटीओ, रेवेन्यु, विद्युत विभाग, आबकारी, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पीएम पोषण, निराश्रित गोवंश, मतस्य योजना, निराश्रित महिला पेंशन, लोक निर्माण विभाग, गन्ना विभाग, एमएसएमई सहित अन्य योजनाओं व विभागों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित समस्त परियोजनाओं की प्रगति को ट्रैक करें। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन डाटा को सीएम डैशबोर्ड पर भरना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ए-प्लस रैकिंग लाने वाले अधिकारियों को सुधार करने पर सराहना भी की। जिन योजनाओं में सी,डी,ई रैंकिग है उनसे सम्बन्धित अधिकारियों कोे फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि प्रगति में सुधार नही किया गया तो अगली बैठक में उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सीएम डैशबोर्ड को भली भांति समझ लें जिससे कि उन्हें ज्ञात रहे कि प्रदर्शन को किस प्रकार सुधारा जा सकता है। कमियों को ढूंढे फिर उसका समाधान करें। बैठक में सीडीओ एस बी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0  सुरेश कमार, डी डी ओ  पवन कुमार सिंह, सी एम ओ डॉ आरके गौतम समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies