- अल्हागंज। उच्चतम न्यायालय व जिला प्रशासन की और से मिट्टी के खनन पर रोक है। फिर भी चोरी छिपे कस्बे में अवैध खनन जारी है। रात के अधेरे मे कारोबार जोरो से चल रहा है।
अल्हागंज थाना क्षेत्र मे इन दिनो खनन माफिया पुन: सक्रिय हो गये है जो तालाब के तालाब पाट रहे है। प्रतिदिन डम्परो से ट्रैक्टर ट्रालियां रात को अंजाम दे रही है। ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा रामगंगा नदी से मिट्टी रेता निकालकर रातों रात नदी से कच्ची रास्ते से ले जाकर कस्बे मे लिए गये ठेको मे ठंप किया जा रहा है। वहीं केबल रामपुर चिलौआ क्षेत्र मे ही रात्री के दौरान भुडियाहार मे जीसीबी से अवैध खनन कर भट्टा स्वामी भट्टो पर डंप कर रहे है लेकिन आलाधिकारी रात्रि के दौरान हो रहे इस खनन के अवैध धंधे को रोकने में नाकाम साबित दिखाई दे रहे है। जिसके चलते खनन के धंधेबाजों के हौंसले बुलंद है और वह बेरोकटोक अपने काम को अंजाम देकर मोटी रकम कमाने में लगे है। जिसके कार्ण मार्ग व खेत गहरे गड्ढों में तब्दील होते जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगैर परमीश के अवैध खनन का खेल माफियाओं द्वारा रात्री मे ही खेला जा रहा है। प्रशासन बंद कराने मे नाकाम सावित हो रहा है। इस खेल मे कुछ सफेदपोश नेता व अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।