- गढ़िया रंगीन-13 अक्टूबर 2023(अनमोल यादव). क्षेत्र के रामपुर गांव में कई महीनो से सफाई न होने के कारण नालियां जाम पड़ी है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारी की मनमानी के चलते गांव रामपुर में साफ सफाई न होने पर नालिया चोक हो गयी है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चल रहा है मगर सफाई मिशन का वहीं पर सफाई कर्मचारी पालन न करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस समय चल रहे बायरल फीवर के चलते जहा सफाई के साथ साथ दबाईयों का छिडकाव होना चाहिए। लेकिन गांव में नाली की सफाई न होने की वजह से वहीं पर मच्छर का जखीरा तैयार हो गया है। ग्रामीणों से जब राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ की टीम ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया पिछले 4 महीने से सफाई कर्मचारी न आने की वजह से गांव की सफाई नहीं हो पा रही है जो की देखने को मिला है गांव में और भी कई जगहों पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ। इस सम्बंध मे जब सफाई कर्मचारी से बात की गयी तो उन्होंने स्वय को एसडीएम बंगले पर ड्यूटी करने की बात कहे डाली। इस बावत जब एसडीएम से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके बंगले पर किसी की भी ड्यूटी तैनात नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि सफाई कर्मचारी जनता की आंखों में धूल झोंक कर तनख्वाह पा रहा है।