- शाहजहाँपुर। आबकारी विभाग की टीम ने थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के लालबाग चौराहे के पास चल रहे। महेंद्र ढाबा पर शराब का स्टॉक होने की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान शराब बरामद नहीं हो सकी, पर कुछ लोग शराब पीते पाए गए। जिस पर आबकारी निरीक्षक ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई को चेताया। ढाबे पर शराब ना पिलाए जाने के संबंध में नोटिस भी चस्पा किए गए।
आबकारी निरीक्षक सौरभ यादव ने बताया कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के लालबाग चौराहा पर स्थित महेंद्र ढाबा पर लोगों को बिना लाइसेंस के शराब पिलाए जाने तथा शराब का स्टॉक अनाधिकृत रूप से रखकर बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। इसी संबंध में टीम के साथ छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई के दौरान ढाबे पर बिना लाइसेंस के कुछ लोग शराब पीते पाए गए। जिस संबंध में ढाबा संचालक महेंद्र को सख्त चेतावनी दी गई। बिना लाइसेंस के यदि दोबारा शराब पिलाते पाए गए तो ढाबा सीज कर दिया जाएगा। वहीं चेकिंग के दौरान कोई भी शराब का स्टॉक नहीं पाया गया।